थाना कुंण्डा में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन.. बिना थाना आये महिलाएं करा सकती हैं अपनी शिकायत दर्ज

थाना कुंण्डा में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन.. बिना थाना आये महिलाएं करा सकती हैं अपनी शिकायत दर्ज

थाना कुंण्डा में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

महिलाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप कराया गया डाउनलोड।

बिना थाना आये महिलाएं करा सकती हैं अपनी शिकायत दर्ज।

AP न्यूज़ : कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए, प्रत्येक थानों में पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से महिला सेल का गठन किया गया है। जिनके द्वारा थाना क्षेत्र की महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक बी.पी. तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना की महिला सेल टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र के ग्रामीण, क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर क्षेत्र की महिलाओं तथा बालक बालिकाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों की जानकारी विस्तार पूर्वक अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनांक-04/02/2022 को शासकीय प्राथमिक शाला कुंण्डा में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली छात्राओं को उनके अधिकारों का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर स्कूली स्टॉफ व शिक्षकों को अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाओं के लिए अभिव्यक्ति ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ के पुलिस डिपार्टमेंट ने डिवेलप किया है। जिसका उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को बिना थाना आये अपनी समस्या आसानी से मोबाइल ऐप के माध्यम से पुलिस टीम तक पहुंचा सके, जिससे ताकि समय रहते अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही कर अपराधियों के इरादों को नाकामयाब किया जा सकता है, साथ ही कबीरधाम जिले की किसी भी महिला एवं बालिकाओं को कबीरधाम पुलिस या छत्तीसगढ़ पुलिस को महिलाओं तथा बालक/बालिकाओं के सुरक्षा संबंधी कोई सुझाव देना चाहती है, तो बेझिझक होकर अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी कहकर उपस्थित सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा उपयोग करने का तरीका बताया गया। स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं को गुड़ टच, बेड टच के सम्बन्ध मे जानकारी दिया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक श्री बी.पी. तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से महिला प्रधान आरक्षक – सुखबती भलावी, महिला आरक्षक – हुलसी चंद्रवंशी, रेशमा आडिल का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुंडा:-राजधानी रायपुर में आयोजित गौठान मेला में युवा किसान महावीर चंद्राकर ने रेड राइस, ब्लैक राइस, चीनी शक्कर चावलों के भिन्न किस्मो का किया प्रदर्शन

कुंडा:-राजधानी रायपुर में आयोजित गौठान मेला में युवा किसान महावीर चंद्राकर ने रेड राइस, ब्लैक राइस, चीनी शक्कर चावलों के भिन्न किस्मो का किया प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किसानों के लिए गौठान मेला का आयोजन ३ से ५ फरवरी तक किया गया था, जिसमे कवर्धा जिले से कुंडा […]

You May Like

You cannot copy content of this page