शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को भावनात्मक विदाई

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को भावनात्मक विदाई

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक विजय चंदेल ने विद्यार्थियों को लेखनी प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनकी विशेषताओं के आधार पर विशेष टैग प्रदान किए गए। ऐश्वर्या को “मिस क्वीन”, गंगा को “मिस ऑलराउंडर”, दिव्या को “मिस फनी”, दिव्या भारती को “मिस सिंगर”, सोनू को “मिस्टर इंटेलिजेंट”, और भागवत को “मिस्टर फेयरवेल” के खिताब से नवाजा गया।
प्रधान पाठक विजय चंदेल ने अपने संबोधन में कहा कि “विदाई केवल एक पड़ाव है, अंत नहीं। यह वह क्षण है जब आप अपने जीवन की एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं। मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से हर सपना पूरा किया जा सकता है।”
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने यादगार क्षणों को साझा किया, शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, और साथियों के साथ भावनात्मक पलों को संजोया। समारोह में हंसी-मजाक, भावनाएँ और प्रेरणा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सभी के दिलों में स्मृतियों की अमिट छाप छोड़ दी।
इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक शेख लतीफ खान और रामायण प्रसाद ओग्रे का विशेष योगदान रहा ।