वार्षिक परीक्षा पूर्व 137 विद्यार्थियों को वितरित की गई गुणवत्ता पूर्ण लेखनी

वार्षिक परीक्षा पूर्व 137 विद्यार्थियों को वितरित की गई गुणवत्ता पूर्ण लेखनी

विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया– वार्षिक परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उनकी लेखन क्षमता को निखारने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में दिनांक 20.03.2025 को कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक सभी 137 विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण लेखनी का वितरण किया गया। यह पहल विद्यालय के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, शिक्षक श्रीमती लता चांदसे तथा सत्येन्द्रनाथ प्रताप सिंह के द्वारा की गई।
इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से तनाव मुक्त रहते हुए आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दिलाने की बात कही। शिक्षिका श्रीमती लता चांदसे ने कहा कि लेखनी विद्यार्थियों के विचारों को स्पष्ट और सुंदर ढंग से प्रस्तुत करने में सहायक होती है। उन्होंने नियमित अभ्यास और समय प्रबंधन के महत्व को भी रेखांकित किया। वहीं शिक्षक सत्येन्द्रनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के छोटे-छोटे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएँ दीं। विद्यार्थियों ने भी लेखनी प्राप्त कर खुशी जाहिर की और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार द्वारा की गई इस पहल की प्रशंसा अभिभावकों ने भी की।
ऐसे सकारात्मक प्रयास निश्चित रूप से विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी बनाते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।