पुरेना में हाथी पांव फाइलेरिया की दवाई खिलाया गया


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

छुईखदान – शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुई खदान जिला केसीजी में स्वास्थ्य विभाग छुईखदान,पी एच सी घिरघोली और मितानिन दीदी द्वारा सुबह 10 बजे शाला में पहुंच कर हाथी पांव फाइलेरिया की दवाई खिलाया गया पी एच सी घिरघोली प्रभारी दानिश सिद्दीकी और प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने सभी बच्चों और पालकों से अपील किया कि आप सभी लोग बेझिझक होकर गोली खाएं किसी प्रकार की डरने घबराने की आवश्यकता नहीं है आप सभी को हाथी पांव न हो जाए इसीलिए यह गोली खिलाया जा रहा है हाथी पांव फाइलेरिया होने के बाद उसका कोई इलाज नहीं है यह हाथी पांव फाइलेरिया संक्रमित मच्छर के लगभग 300 बार के काटने से होता है जिसका असर तुरंत पता नहीं चलता है इसकी जानकारी लगभग पांच से दस साल बाद पता चलता है आपके घरों में अपने माता पिता और परिवार के लोगों को जागरूक कीजिए कि जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके घर में आते हैं दवाई जरूर खिलाए आज के कार्यक्रम में पी एच सी घिरघोली प्रभारी दानिश सिद्दीकी,प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन,मितानिन खिलेश्वरी मानिकपुरी, रूखमणी जंघेल,रूपी जंघेल,सुनीता जंघेल,स्वीपर अनुसुइया जंघेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।