थाना गण्डई जिला – केसीजी
🎯 पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ छुईखदान गंडई के मार्गदर्शन में थाना गंडई की त्वरित व संवेदनशील कार्यवाही
🎯 अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए केसीजी पुलिस ने दिया मानवता का परिचय
🎯 मां और बेटी के चेहरे पर खिली मुस्कान
गंडई नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा में दिनांक 24.06.2024 को कथा सुनने आयी निधि ठाकुर पति संतोष ठाकुर ग्राम केहका चरभठ्ठी थाना साजा जिला बेमतरा ने थाना में सूचना दिया कि उसका बच्चा राघव ठाकुर पिता संतोष ठाकुर उम्र 1) वर्ष साकिन केहका चरभठ्ठी को साथ में लेकर कथा सुनने आयी हुई थी जो कथा पंडाल से कही गुम हो गया है नही मिल रहा है कि सूचना पर एवं प्रकरण छोटे बच्चा से संबंधित होने से संवेदनशील पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में निरीक्षक भीमसेन यादव एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह के नेतृत्व में थाना स्टॉफ एवं सायबर टीम के द्वारा गुम बच्ची के पता तलाश खोजबीन दस्तयाबी हेतु टीम तैयार किया गया और गुम बच्ची के मिलने संभावित स्थानों पर अलग-अलग टीम रवाना की गयी टीम के द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं कार्यशैली का परिचय देते हुये कथा पंडाल के आस पास एवं गंडई से पंडरिया रोड पर आने जाने वालो से पूछताछ कर नाबालिक बच्चा राघव ठाकुर पिता संतोष ठाकुर उम्र 1) वर्ष साकिन केहका चरभठ्ठी का पता तलास कर थाना गंडई में लाकर उसकी मॉ निधि ठाकुर को सुपुर्द में दिया गया है।