डॉ. पीसीलाल यादव को डोंहड़ी साहित्य समिति गंडई द्वारा दिया गया बधाई

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG

डोंहड़ी साहित्य समिति गंडई द्वारा डाँ.पीसीलाल यादव को बधाई
4 से 6 नवंबर तक तीन दिन चले छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के गरिमामय भब्य समारोह में छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध साहित्यकार डाँ. पीसीलाल यादव गंडई को लाला जगदलपुरी सम्मान से सम्मानित किया गया है ।उपराष्ट्रपति  जगदीश धनगढ़ और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के हाथो सम्मानित हुए डाँ.पीसीलाल यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनके अनेक शोध,बाल साहित्य और कहानी कविता की किताब प्रकाशित हो चुकी है।
डोहड़ी साहित्य समिति गंडई के अध्यक्ष डाँ.कमलेश प्रसाद शर्माबाबू उपाध्यक्ष लच्छू राम यादव, सचिव दिलीप पुडेटी, कोषाध्यक्ष बोधन चंदेल, वरिष्ठ साहित्यकार राजकुमार मसखरे,डाँ.सियाराम साहू,डाँ. माघीलाल यादव,संजू उइके,चिंताराम ध्रुवे,पारस जंघेल,टिकेन्द्र ध्रुवे, मुकेश साहू, टीकाकरण देशमुख, तुलेश्वर सेन, गावस्कर कौशिक, शिवकुमार साहू सेवक जंघेल, हेमंत मसखरे, राजकुमार निर्मलकर, रघुनंदन निर्मलकर,लता साहू, श्रद्धा यादव, धनंजय मरकाम, विलास देवांगन सहित सभी सदस्यों एवं शुभ चिंतको ने छत्तीसगढ़ी साहित्य में उनके योगदान को मील का पत्थर बताते हुए बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कबीरधाम को मिली बड़ी पहचान अदिति सुश्री छोटी और  शिवकुमार चंद्रवंशी राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित ।

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कबीरधाम को मिली बड़ी पहचान, अदिति सुश्री छोटी और शिवकुमार चंद्रवंशी राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी दूरभाष पर बधाई और शुभकामनाएं, कहा जिले के लिए गर्व का विषय है कवर्धा, 08 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 24वी वर्षगांठ पर […]

You May Like

You cannot copy content of this page