डोंहड़ी साहित्य समिति गंडई द्वारा डाँ.पीसीलाल यादव को बधाई
4 से 6 नवंबर तक तीन दिन चले छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के गरिमामय भब्य समारोह में छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध साहित्यकार डाँ. पीसीलाल यादव गंडई को लाला जगदलपुरी सम्मान से सम्मानित किया गया है ।उपराष्ट्रपति जगदीश धनगढ़ और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथो सम्मानित हुए डाँ.पीसीलाल यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनके अनेक शोध,बाल साहित्य और कहानी कविता की किताब प्रकाशित हो चुकी है।
डोहड़ी साहित्य समिति गंडई के अध्यक्ष डाँ.कमलेश प्रसाद शर्माबाबू उपाध्यक्ष लच्छू राम यादव, सचिव दिलीप पुडेटी, कोषाध्यक्ष बोधन चंदेल, वरिष्ठ साहित्यकार राजकुमार मसखरे,डाँ.सियाराम साहू,डाँ. माघीलाल यादव,संजू उइके,चिंताराम ध्रुवे,पारस जंघेल,टिकेन्द्र ध्रुवे, मुकेश साहू, टीकाकरण देशमुख, तुलेश्वर सेन, गावस्कर कौशिक, शिवकुमार साहू सेवक जंघेल, हेमंत मसखरे, राजकुमार निर्मलकर, रघुनंदन निर्मलकर,लता साहू, श्रद्धा यादव, धनंजय मरकाम, विलास देवांगन सहित सभी सदस्यों एवं शुभ चिंतको ने छत्तीसगढ़ी साहित्य में उनके योगदान को मील का पत्थर बताते हुए बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है।
डॉ. पीसीलाल यादव को डोंहड़ी साहित्य समिति गंडई द्वारा दिया गया बधाई
Fri Nov 8 , 2024