शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डडसेना ने किचन गार्डन का किया निरीक्षण



AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डडसेना ने किचन गार्डन का किया निरीक्षण


प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डडसेना द्वारा किचन गार्डन का निरीक्षण किया गया। एवं शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा के बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन करते हुए बैग लेस डे मनाया गया । एवं साथ ही शाला के बच्चों के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बैठकर मध्यान भोजन किया एवं रविंद्र कुमार डडसेना ने स्वयं उत्साह पूर्वक किचन गार्डन की धनिया पत्ती व फल तोड़े व किचन गार्डन का पहला फल विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों को भेंट कर किचन गार्डन से होने वाले फायदे के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं सभी को उनकी देखरेख कर किचन गार्डन को आगे बढ़ाने शिक्षा प्रदान किया गया किचन गार्डन जो है एक नया पहल है। एवं ताजा फल एवं सब्जियों का सेवन करने से स्वास्थ्य में लाभप्रद है इस प्रकार उन्होंने बच्चों को जानकारी दें उनका उत्साह बढ़ाया गया।