स्व.बिसंभर यादव ‘मरहा’ स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए डॉ.पीसी लाल यादव
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
गंडई पंडरिया – प्रेरणा साहित्य समिति बालोद के द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2024 को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जन कवि स्व.बिसंभर यादव ‘मरहा’ की स्मृति में साहित्य अलंकरण व पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन सिवनी बालोद के निषाद भवन में किया गया। मुख्य अतिथि थे डॉ.पीसी लाल यादव।अध्यक्षता की मानस मंथन के सम्पादक जगदीश देशमुख ने।विशिष्ट अतिथि के रूप में भगवताचार्य पंडित त्रिभुवन प्रसाद मिश्रा तथा लोकगायक व साहित्यकार सीताराम साहू उपस्थित थे।प्रेरणा के अध्यक्ष जयकांत पटेल ने अपने स्वागत भाषण में संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा कवि पुष्कर सिंह ‘ राज’ ने समिति की साहित्यिक उपलब्धियों को रेखांकित किया। इस गरिमामय आयोजन में डॉ. पीसी लाल यादव को उनकी सुदीर्घ साहित्य साधना के लिए प्रेरणा साहित्य समिति बालोद की ओर से ‘ स्व.बिसंभर यादव मरहा स्मृति सम्मान ‘अलंकरण प्रदान किया गया। सम्मान में सम्मान पत्र,अंग वस्त्र,श्रीफल व नकद सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार स्व.विश्राम सिंह चंद्राकर को मरणोपरांत चेतना अलंकरण सम्मान दिया गया।जिसे उनकी धर्मपत्नी पुष्पा चंद्राकर व उनके सुपुत्र राजेश चंद्राकर ने ग्रहण किया।
डॉ.पीसी लाल यादव ने सम्मान के लिए प्रेरणा साहित्य समिति बालोद का आभार व्यक्त करते हुए इसे अपना सौभाग्य माना तथा उद्बोधन में साहित्य की महत्ता का प्रतिपादन करते हुए कहा कि साहित्यकार को हमेशा अपने समय और परिवेश को कलमबद्ध कर साहित्य सृजन करना चाहिए।जिससे समाज में जागरूकता आये। इस अवसर पर गजपति राम साहू की दो काव्य कृतियों का विमोचन हुआ।पाँच नवाचारी शिक्षकों को प्रेरणा साहित्य सम्मान दिया गया। दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी हुई जिसमें उपस्थित कवियों ने कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ.पीसी लाल यादव को स्व.बिसंभर यादव मरहा स्मृति सम्मान मिलने पर साहित्यकारों,कलाकारों व इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं देकर हर्ष व्यक्त किया है।