ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
देवानपटपर में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

कुई-कुकदुर-पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलकी के आश्रित ग्राम देवानपटपर में किक्रेट प्रतियोगिता का समापन समारोह में अतिथि ग्राम पंचायत छिंदीडीहं के स्थानीय युवा नेता सुनीत शामिल रहे इस कार्यक्रम में संतोष पनरिया जी मितानिन प्रशिक्षक
विजय गढेवाल, घासीराम धुर्वे उपसरपंच घिनवा राम पंच, झिथरु सिंह मरावी,तारा सिंह मरावी,राहुल धुर्वे (शिक्षक), तितरु सिंह पूर्व सरपंच उपस्थित रहे। प्रथम विजेता माठपुर 25000 रूपए,दुसरा विजेता भडगा 12500रूपया,
तीसरा विजेता देवानपटपर 6001रूपया,चौथा विजेता पुटपुटा 4001रुपया का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
