ChhattisgarhKabirdham

एचएमपीवी केस मिलने के बाद कबीरधाम में अलर्ट, बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा खतरा

एचएमपीवी केस मिलने के बाद कबीरधाम में अलर्ट, बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा खतरा

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के भारत में आठ मामलों की पुष्टि होने के बाद कबीरधाम जिला अलर्ट पर है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले में मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमले को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जिले के चिकित्सा अधिकारियों ने लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं बताते हुए कोविड के दौरान अपनाई गई सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोना आवश्यक बताया गया है.

सीएमएचओ डॉ. बीएल राज ने बताया कि एचएमपीवी बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा असर डालता है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, कमजोर इम्यूनिटी वाले और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।

डॉ. राज ने बताया कि वायरस मुख्य रूप से खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स या संक्रमित सतहों को छूने के बाद नाक, मुंह या आंखों को छूने से फैलता है। इसके लक्षण कोरोना वायरस जैसे हैं, जिसमें सांस लेने में कठिनाई, बुखार और खांसी शामिल हैं। संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत उपचार कराने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने और पैरासीटामॉल व एंटीबायोटिक जैसी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page