उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन द्वारा महाशिवरात्रि की अवसर पर चंगोराभाठा रायपुर में किया गया पूजन व भंडारे का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़

उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन द्वारा महाशिवरात्रि की अवसर पर चंगोराभाठा रायपुर में किया गया पूजन व भंडारे का आयोजन
“उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन द्वारा महाशिवरात्रि पर्व 26/02/2025 को गौरी शंकर मंदिर , चंगोराभाठा रायपुर (छ ग़) में पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया” महाशिवरात्रि पर्व पर गौरी शंकर मंदिर , चंगोराभाठा में पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ नवीन श्रीवास्तव,सचिव मीनाक्षी गौतम, एवं कार्यालय सहायक जागृति राठौर मौजूद रहे।तथा गौरी शंकर समिति अध्यक्ष भूषण साहू एवं सदस्य राजू कहाड़े, दयालु साहू , प्राची कहाड़े, सुषमा काले तथा अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।