कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में नियुक्त नोडल अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में नियुक्त नोडल अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में निर्वाचन कार्य में नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आचार संहिता लागू होते ही सभी को निर्वाचन आयोग के नियमों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे इसका गंभीरता से सभी को पालन करना होगा जिनकी भी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी उनको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से करना होगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी ली। साथ ही मतदान केंद्र में पानी बिजली, शौचालय, सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए मतदान केंद्र में अनिवार्य रूप से व्हीलचेयर रखे। संवेदनशील मतदान में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जाबो कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने सभी सीईओ, सीएमओ को निर्देश दिए।