साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कलेक्टर जनदर्शन में वन पट्टा, आवास, बंधक जमीन छुड़ाने के मिले आवेदन
आवेदनों के जल्द निराकरण करने के दिए निर्देश
खैरागढ़, 8 अक्टूबर 2024//
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन में बांसभीरा से अघ्घन सिंह द्वारा वन भूमि पर पट्टा प्रदाय करने, ग्राम कोटरा के हृदय वर्मा द्वारा खसरा नंबर 711 का बंधक हटाने, बैगा साल्हेवारा के ग्रामीणों को आवास न मिलने, और ग्राम पंचायत कोपरो के अंतर्गत कुएं घास को पर्यटन स्थल बनाने सहित अन्य के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवेदनों का समय पर और प्रभावी तरीके से समाधान करें, ताकि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके।