लोरमी- संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

लोरमी- संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
सुकली में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
AP न्यूज़ प्रतिनिधि : खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामभारती विद्याभारती के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुकली में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच नोहर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशेष अतिथि ग्राम भारती जिला अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव, ग्राम भारती जिला सचिव फुलवारी राम यादव, चलबल सिंह, अनुजराम जायसवाल, भानुप्रताप सिंह, सियाराम सिंह, रामनिवास सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रधानाचार्य गोविंद राम साहू एवं गोदावरी कुलमित्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सरपंच नोहर सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल छात्रों को खेल के प्रति जागरूकता बनाना है बल्कि उन्हें खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करना भी है ताकि राज्य और देश में खेल के माध्यम से प्रतिभागी अपनी पहचान बना सके। खेलकूद के साथ-साथ बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी होनी चाहिए ताकि शारीरिक बौद्धिक विकास हो सके। लोरमी संकुल के अंतर्गत आने वाले सरस्वती शिशु मंदिर सुकली, सारधा, लछनपुर, दाऊकापा, डोंगरीगढ़, डिंडौरी, बोड़तरा के भैया बहन इस स्पर्धा में शामिल हुए।
अलग-अलग खेलों में बच्चों ने जमकर उत्साह दिखाया। रस्सीकूद, कुर्सीदौड़, बोरादौड़, गेड़ीदौड़, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, ऊँचीकूद, लम्बीकूद एवं रिलेरेस सहित विविध खेल का आयोजन किया गया। विजेता टीम आगे जिला स्तर पर भाग लेगा। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त भैया बहनों को प्रमाण पत्र व उपहार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशेष निर्णायक की भूमिका जिला खेल प्रमुख झम्मन साहू, मुकेश कुमार यादव एवं गिरधारी साहू थे। प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद साहू, नरसिंह राजपूत, सनत कुमार निषाद, ओंकार सिंह, विमल सिंह, टेकसिंह, मोहित ध्रुव, रामेश्वरी राजपूत, चम्पा देवी, रजनी राजपूत, राजेश्वरी कुलमित्र, नीतू राजपूत, खिलेश्वरी राजपूत एवं भुनेश्वरी राजपूत लगे रहे।