छत्तीसगढ़ में 60 लाख के पार हुआ बीजेपी का परिवार
रायपुर:भाजपा ने 2 सितंबर 2024 से सदस्यता अभियान की शुरुआत की. अभियान में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी को पार्टी का सदस्य बनाया. पीएम के बाद बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी ने इस सदस्यता अभियान को ”संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024” नाम दिया. बीजेपी के सदस्यता अभियान का जोर शोर से छत्तीसगढ़ में भी आगाज हुआ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सबसे पहले सीएम विष्णु देव साय को पार्टी का सदस्य बनाया.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का परिवार 60 लाख के पार: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सफल सदस्यता अभियान पर सीएम विष्णु देव साय ने खुशी जाहिर की है. विष्णु देव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 60 लाख सदस्य बनाने का टारगेट हासिल कर लिया है. सीएम ने सदस्यता अभियान से जुड़े सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इसके लिए बधाई दी है. सीएम ने कहा है कि छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी परिवार अब साठ लाख के पार पहुंच गया है.