दही-हांडी और गणेशोत्सव, शिक्षा व्यवस्था पर विप्लव साहू द्वारा 2 लाख की घोषणा
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ : ग्राम पंचायत झीकादाह आश्रित ग्राम गाड़ाघाट में गोविंदा और चौक में गणेशोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, तोपसिंग राजपूत जनपद सदस्य, अनुपम दास वैष्णव, सरपंच प्रतिनिधि जनक पाल, टीलेश्वर साहू, शत्रुहन गर्ग, मन्थिर साहू, कुमेश साहू, नानक साहू, मुनेश्वर साहू आदि रहे.
दही हांडी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बधाई होते हुए विप्लव साहू ने मनोरंजन के साथ शिक्षा को महत्वपूर्ण कहा और अच्छी शिक्षा जीवन का आधार होता है और इसके लिए हम जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक काम करते हुए समाज को आगे ले जाना चाहिए. इस अवसर पर विप्लव साहू ने गाड़ाघाट चौक के माध्यमिक स्कूल साइकिल स्टैंड के लिए ₹2 लाख की घोषणा करते हुए सभी 6-7 गांव वालों को अपने बेटे बेटियों को नियमित रूप से स्कूल भेजने और पेरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.
दही हांडी कार्यक्रम को गाडाघाट के ग्राम वासियों के सहयोग से और परसाही वालो का अनगईंहा सगा सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल युवा उत्सव समिति गाड़ाघाट द्वारा आयोजित किया गया. आयोजन में चंद्रकुमार चंदेल, रंजीत साहू, राकेश तिवारी, दिलीप टिपिकर, मन्नू गुरुजी, गंगा राम, दिनेश साहू आदि युवा साथियों के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग शामिल हुए.