कवर्धा बोडला :- युवा साथी द्वारा खून से लथपत गौमाता ग्राम पंचायत लेजाखार में युवा टीम द्वारा गौमाता का ईलाज करवाया गया।

कवर्धा बोडला :- युवा साथी द्वारा खून से लथपत गौमाता ग्राम पंचायत लेजाखार में युवा टीम द्वारा गौमाता का ईलाज करवाया गया।
कवर्धा बोडला:- गौ सेवा ही सबसे बड़ा सेवा माना जाता है। लेकिन आज कोन करता है। ये भी देखा जा सकता है। लेकिन आज युवा साथी द्वारा कई शहरों और गांवों में इस बात को अमल करते हुए गौ माता की सेवा में लगे हुए है। आज कल रास्ते में बहुत सी घटना घटित होते रहती है। की जानवरो को बस ट्रक द्वारा कुचल दिया जाता है। इस पर किसी का ध्यान n फिकर है। इसी बात को ध्यान देते हुए हमारे युवा साथी ग्राम पंचायत लेजाखार बोडला हाइवे में जख्मी हालत में पड़ी हुई गौमाता का युवा टीम द्वारा ईलाज करवाया गया जिसमें युवा साथी रिखी राम साहू गिरजेश साहू दानी साहू पुष्कर साहू हेमंत राहुल दुष्यंत साहू ने अपना सहयोग प्रदान किया।