BIG NewsChhattisgarhRaipur
Big breaking: राजधानी में सूदखोरो की मौज, गरीबों से वसूल रहे 10 से40 प्रतिशत तक ब्याज


रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनो सूदखोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों की माने तो छोटे – छोटे चाय- नाश्ता सेंटर लगाने वाले और गुमटी वालों को सूदखोर ब्याज पर पैसे देकर उल-जूलूल ब्याज वसूल रहे है। सिविल लाईंस, बैरनबाजार, पेंशनबाड़ा, बैजनाथ पारा, छोटापारा, बूढ़ापारा, शंकर नगर, चौबे कॉलोनी, सदर बाजार समेत कई इलाको में ब्याजखोर ब्याज पर पैसे देकर 10 से 40 प्रतिशत ब्याज वसूल रहे हैं। इतना ही हीं लॉकडाउन और कोरोना काल में गुमटी वाले तो बर्बाद हो गए लेकिन ब्याज खोर आबाद हो गए। लोगों का कहना है कि पुलिस की आंखे दुखियारों के आत्महत्या करने के बाद भी नहीं खुल रही है। ऐसी स्थिति प्रदेशभर में है।