ChhattisgarhKabirdham

भोरमदेव कला तिहार हर्षउल्लास के साथ कुंडा में मनाया गया

भोरमदेव कला तिहार हर्षउल्लास के साथ कुंडा में मनाया गया


AP न्यूज़ पंडरिया : कुंडा मे जिला स्तरीय भोरमदेव कल तिहार को हमर भोरमदेव कला सेवा कल्याण समिति कबीरधाम की स्थापना दिवस के रूप मनाया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया गया.

जिसके मुख्य अतिथि भुवनेश्वर चंद्राकर भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा कबीरधाम विशिष्ट अतिथि विकास पांडे पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय चंद्राकर प्रदेश सचिव ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ जलेश चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष चंदनिया कुर्मी समाज अश्विनी अश्वनी यदू जनपद पंचायत सभापति पंडरिया अमित चंद्रवंशी जनपद पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पुरुषोत्तम निर्मलकर अध्यक्ष जन भागीदारी समिति नवीन महाविद्यालय कुंडा कपिल चंद्राकर महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा कुंडा मंडल

प्रदीपरजक स्वदेश प्रतिनिधि,राजकुमार कश्यप उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कुंडा रमन खनूजा उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कुंडा, उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी मंत्री निलेश गुप्ता मंत्री शंभू चंद्राकर इस कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य चित्रकला वॉल राइटिंग मूर्तिकार विशेष हुंअरबाज के लिए काम करना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य करना छत्तीसगढ़ कला गीत संगीत पर काम भोरमदेव कला सेवा के बारे में जागरूक करना पर्यावरण हरित क्रांति पर काम करना स्वास्थ्य विकलांग एवं शिशु शिक्षा महिला उत्थान पर विशेष काम करना इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया.

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की निर्णायक जज थे श्री जीनू राम वर्मा, खैरागढ़ विश्व विद्यालय से ,कु.योगनी साहू,कु.खिलेश्वरी साहू राज्य स्तरीय डांसर द्वारा जजमेट किया गया.

प्रथम स्थान बसनी स्कूल रागनी साहू दूसरा हाई स्कूल अभिषेक तीसरा कुंडा हाई स्कूल राधिका व साक्षी नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता बलवीर विश्वकर्मा और रिंकू साहू बांसुरी वादक के के साथ बेहतरीन कुछ ही मिनट में और विषेश शिव भजन गायक, छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित 9 वर्षीय मास्टर तनिष्क वर्मा की बेहतरीन गीत गायन प्रस्तुति रहा मुख्य अतिथि भुवनेश्वर चंद्राकर का लाइव पेंटिंग बनाकर सबको खुश कर दिया गया मंच में इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

राजेंद्र पटेल कृति चंद्रवंशी संतोषी ठाकुर धनेश्वरी विश्वकर्मा जयपाल सिंह नंदलाल साहू जितेश तिवारी सुनील साहू प्रभात विश्वकर्मा नितेश भास्कर नरेश चंद्र सेन रामाधार चंद्राकर नीलकंठ साहू मनमोहन साहू शिव मल्हा धर्मराज रजक सूरज चंद्राकर दीपक चंद्राकर धनु चंद्राकर पंडरिया ब्लाक प्रभारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page