ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
जनपद सदस्य द्वारा सांस्कृतिक मंच,शौचालय निर्माण का भूमि पूजन
कुई कुकदूर – कृष्ण पुसाम् जनपद सदस्य आज अपने जनपद क्षेत्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुई कुकदुर में आज जनपद निधि से सांस्कृतिक मंच निर्माण 2.50000लाख और बालक बालिका के लिए नया शौचालय निर्माण के लिए 2.50000लाख भूमिपूजन किया गया जिसमें सरपंच कुकदूर राकेश डडसेना,कृष्ण कुंभकार, नानुकलाल गढेवाल,शिवकुमार धुर्वे और संस्था प्रमुख रमेश पोर्ते , राजपूत सर, दाऊ सर, मेहर सर और मैडम बालक बालिका भी उपस्थित रहे।