बैगा समाज ने मनाया आदिवासी दिवस उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल

कुई-कुकदूर – दिनांक 09-08-2024 दिन शुक्रवार को एकलव्य विद्यालय तरेगांव जंगल में कबीरधाम जिले में निवासरत समस्त विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जिसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे साथ में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे , जिला महामंत्री श्री संतोष पटेल और साथ में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्तागण और आदिम जाति बैगा समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोतीलाल कचनरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बिहारी रठुड़िया, जिलाध्यक्ष श्री सोनसिंह करकुटिया, जिला उपाध्यक्ष श्री बुद्धसिंह बैगा,और समाज के वरिष्ठ नागरिगण छत्तर सिंह मशनिया(सरपंच),अमर सिंह तोतड़िया,परस राम ओदरिया,मोहन तोतड़िया, मुंगेली जिला से डोमार सिंह बैगा,झुलूराम बैगा,शुकलाल बैगा,दुकालू, टीकाराम,शुकलू देवड़िया,दयाल सिंह बैगा, इतवारी देवड़िया,सम्पत सिंह मछिया,गन्नू सिंह बैगा,करन सिंह निगुनिया,जुगुत राम झुमुड़िया, गंगा राम झुमुड़िया, सीताराम बैगा,रामा पटनिया,नचकार बड़घटिया, रामलाल बैगा,दुकलूराम, श्रीराम कुशरिया,हरेसिंह कुशरिया और
बैगा कर्मचारी संघ से धनीराम कड़मिया,शिवराम कुशरिया, अक्कल सिंह पनगरिया,खेतू देवड़िया,जेहर सिंह ओदरिया,चैनसिंह
सुरखिया,नान्हू झुमुड़िया, विश्राम कुशरिया और समस्त बैगा समाज कबीरधाम की उपस्थिति में सबसे पहले नागा बैगा नागा बैगिन,बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, शहीद वीर नारायण सिंह की छायाचित्र में द्वीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया और सर्वप्रथम बैगा समाज प्रदेशअध्यक्ष मोतीलाल कचनरिया, बिहारी रठुड़िया के द्वारा बैगा समाज को उद्बबोधन किया गया तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा जय नागा बैगा जय नागा बैगिन का जयघोष करते हुए अपने उद्बबोधन के दौरान बैगा समाज के बीच बैगा समाज के द्वारा विभिन्न मांगों को पूरा करने माननीय उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा आश्वासन दिया गया एवं समाज के लोगों को समाज में व्याप्त विसंगतियों को समाज और शासन-प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही और उत्साह पूर्वक बैगा समुदाय के बीच मिलकर बहुत प्रसन्न हुए।
