शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी के द्वारा निकाली गई हर घर झण्डा फहराना है जागरुकता रैली

पोलमी – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी के प्राचार्य श्री रामप्यारे पेन्द्र व पुरे शाला के विद्यार्थी व शिक्षक द्वारा निकाली गई हर घर झण्डा फहराना है , जागरूकता रैली , शासन के आदेशानुसार हर घर ध्वजा फहराना है , जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी के सभी बच्चों के पालकों को जागरूक करने निकाली गई जागरूकता रैली यह रैली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी से पुरे पोलमी की भ्रमण कर वापस अपने स्थान पर आकर किए विश्राम पोलमी अपने आप मे बहुत बड़ा गॉव है ,जिसमे पुरे लगभग 2000 की जनसंख्या है , जहॉ पर जागरूकता रैली पहुंची , रैली मे बच्चों के द्वारा हर घर झण्डा फहरना है स्वतंत्रता दिवस मनाना है की नारा दी गई , तथा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा की गायन के साथ निकाली गई रैली इस रैली मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी के प्राचार्य रामप्यारे पेन्द्रों, भीष्म कृषे नरेन्द्र श्रीवास व सभी शिक्षक गण व सभी छात्र छात्राएं शामिल रहे ।

