राजनांदगांव रेंज आईंजी  दीपक कुमार झा के द्वारा किया गया जिला केसीजी का वार्षिक निरीक्षण।


जिला केसीजी दिनांक 20/09/2024

आईजी ने परेड सलामी लेकर किया रक्षित केन्द्र , एसडीओपी कार्यालय खैरागढ़, यातायात शाखा, महिला सेल एवं थाना खैरागढ़ का निरीक्षण।

दरबार लगाकर सुनी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्या ।

आईजी ने दिए आम जनता से सहज सरल व्यवहार कर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश ।

आईजी के द्वारा किया गया समर्थ मोबाइल भेंट कार्यक्रम के तहत गुम हुए 22,00000/- मूल्य के 103 मोबाइल फोन वितरण।

—–०००—-
आज दिनांक 20/09/2024 को पुलिस महानिरीक्षक  दीपक कुमार झा (भा.पु.से) राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव के द्वारा नवीन जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई का वार्षिक निरीक्षण किया गया आईजीपी महोदय के द्वारा प्रातः रक्षित आरक्षी केंद्र खैरागढ़ पहुचकर परेड की सलामी लिया गया दौरान बेहतर टर्न आउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को इनाम दिया गया पश्चात जिला पुलिस के एमटी शाखा एवं थाना/चौकी के शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया पश्चात दरबार लगाकर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या/ गुजारिश सुना गया कर्मचारियों के गुजारिश का यथासम्भव शीघ्र निराकरण करने आश्वासन देकर आईजीपी महोदय के द्वारा रक्षित केंद्र खैरागढ़ के सभी शाखा, एसडीओपी कार्यालय खैरागढ़, यातायात शाखा, महिला सेल, एवं थाना खैरागढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया कार्यालय एवं थाना /चौकी के शासकीय दस्तावेजो का रिकॉर्ड दुरुस्त रखने , मालखाना एवं थाना भवन का नियमित साफ सफाई कराने लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने थाना / चौकी में आने वाले आम जनता से सहज सरल व्यवहार करने उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने निर्देश दिया गया
पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर जिला केसीजी अंतर्गत विगत दिनों गुम हुए मोबाइल फोन जिसकी शिकायत मोबाइल धारकों के द्वारा सायबर सेल केसीजी ,थाना एवं चौकी में किया था जिसे पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल जिला केसीजी के दिशा निर्देश में सायबर सेल टीम के द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला केसीजी के अंदरूनी गाँव, शहर, थाना क्षेत्र एवं दीगर राज्य म.प्र.,उ. प्र. आदि राज्यो से रिकवर किया गया था जिसे निरीक्षण दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में आयोजित “समर्थ गुम मोबाइल भेंट कार्यक्रम ” के तहत गुम 103 नग मोबाइल फोन कीमत लगभग 22,00000/- रुपये को मोबाइल धारकों को वितरण कर शुभकामनाएं दिया गया
वार्षिक निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नेहा पाण्डे, एसडीओपी खैरागढ़ गंडई लालचंद मोहले ,डीएसपी  प्रदीप एरेवार , रक्षित निरीक्षक के देव राजू एवं सभी थाना /चौकी प्रभारी ,सायबर सेल ,यातायात ,महिला सेल प्रभारी तथा जिला पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संकुल केंद्र पोलमी  में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

कुई-कुकदूर – संकुल केंद्र पोलमी  विकासखंड पंडरिया ,जिला कबीरधाम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संकुल केन्द्र-पोलमी,भाकुर व सेंदुरखार के सभी प्रधान पाठक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ  सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया!संकुल प्राचार्य आर पी पेंद्रो  द्वारा इंस्पायर अवार्ड व नवोदय विद्यालय […]

You May Like

You cannot copy content of this page