पंडरिया : गांव में सड़क न होने से नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस. परिजन 3 किमी पैदल चल बीमार महिला को ले गए अस्पताल.. विकास के नाम पर तमाशा

पंडरिया : गांव में सड़क न होने से नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस. परिजन 3 किमी पैदल चल बीमार महिला को ले गए अस्पताल.. विकास के नाम पर तमाशा
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : छत्तीसगढ़ के पंडरिया ब्लॉक के बांसाटोला गांव में एक बार फिर बदहाल सिस्टम की तस्वीर सामने आई है। सड़क न होने की वजह से मेडिकल इमरजेंसी के दौरान एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में मजबूर परिजनों ने बीमार बैगा आदिवासी महिला को 3 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों से पैदल उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जहां एंबुलेंस खड़ी थी।

बीमार महिला को पैदल लेकर पहुंचे परिजन
28 वर्षीय फूलबाई बैगा को एसाइटिस (Ascites) की गंभीर समस्या है, जिसके कारण अचानक पेट में तेज दर्द उठा। उनके पति लल्लू राम बैगा ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन सड़क न होने की वजह से एंबुलेंस गांव के अंदर नहीं आ सकी और नेऊर-कांदावानी मेन रोड पर खड़ी हो गई। स्ट्रेचर की व्यवस्था भी नहीं थी, जिससे परिजन महिला को कंधे पर उठाकर मेन रोड तक लाए।
प्राथमिक इलाज के बाद कवर्धा रेफर
महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुकदूर ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल कवर्धा रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सुविधा जरूरी थी, लेकिन सड़क के अभाव में मरीज को अनावश्यक दर्द झेलना पड़ा।