ग्राम रणवीरपुर में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक रखा गया था जिसमें कोरोनावायरस से संक्रमित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना

आज दिनांक 27/06/21 को ठाठापुर (रामपुर) ब्लाक के ग्राम रणवीरपुर समरसता भवन में बैठक सम्पन्न हुआ
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भैया जी विधायक ममता चंद्राकर दीदी जी जिला अध्यक्ष नीलु चन्द्रवंशी जी के निर्देशानुसार शेषनारायण सिंह बैस अध्यक्ष रामपुर ब्लाक के ग्राम रणवीरपुर में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक रखा गया था जिसमें कोरोनावायरस से संक्रमित परिवार से मिलकर उनका हालचाल की जानकारी लेना उनका लिस्ट तैयार करना सभी कार्यकर्ता 5 लोगों का टीम बनाकर घर घर जाकर माननीय श्री राहुल गांधी जी, माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के बातो को छत्तीसगढ़ सरकार के सभी योजनाओं को लोगों को बताना तथा समझाना है इस बैठक में उपस्थित
महेंद्र कौशिक पूर्व महामंत्री, जलेश्वर राजपूत जिला सचिव, हिमलेश निर्मलकर जिला सचिव, दीलिप साहू संयुक्त सचिव, जनाब खान यूवा जिला संयोजक,धनुक वर्मा अध्यक्ष ज. प .स ./लोहारा, प्रदीप सेन ब्लाक संयोजक, रूपेन्द्र वर्मा सरपंच संघ अध्यक्ष,रामजस साहू ज. न. सदस्य,कामत कौशल,बशीर खान, सुरेश चन्द्राकर,सिरताज , रामावतार सेन,महेश वैष्णव, गोविंद कौशिक,तुकेश्वर पात्रे,गौवकरण लोधी, भरत चंद्राकर,गुनीराम चंद्राकर, रामजी कौशल,हिलेश कुमार एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे