ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया :-जर्जर सड़क,गन्ने के किसानों का वाहन पलट रहा,किसानों की इस विकट समस्या को लेकर कवर्धा कलेक्टर से मिले आनंद सिंह।U

पंडरिया :-जर्जर सड़क,गन्ने के किसानों का वाहन पलट रहा,किसानों की इस विकट समस्या को लेकर कवर्धा कलेक्टर से मिले आनंद सिंह



अपने पूर्व जनपद क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रीय गाओ के किसानों से जुड़ी रोड यातायात की विकट समस्या को लेकर भाई आनंद सिंह क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी,किसान संघ व आम कृषकों के साथ कबीरधाम कलेक्टर से कि मुलाकात

पंडरिया – कवर्धा मुख्यमार्ग से मंझोली,कोयालरी,मजनूकापा,लालपुर,धोबाघट्टी,कुमही सहित बेलमुडा,पिरखुरी,सहित बारह से पंद्रह गाओ से जुड़ी सड़क अत्यन्त जर्जर हो चुकी है
सड़क के जर्जर होने के कारण गन्ने के किसानों को अपने गन्ने के बिक्री हेतु कारखाने निर्यात में जर्जर खराब सड़क के चलते गन्ने से लदी गाड़ी पलट जाती है जिसके कारण किसी भी दिन अप्रिय घटना घट सकती है खराब सड़क के चलते गन्ने के किसानों को आर्थिक,मानसिक,रूप से छति हो रही है,पंडरिया शक्कर कारखाने से प्राप्त गन्ने की पर्ची किसानों के द्वारा माजबुरन वापस करना पड़ रहा है
इसी कड़ी मे भईया आनंद सिंह के अगवाई मे क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती उत्तरा गोकुल साहू,किसान नेता राजाराम सिंह,रवि चंद्रवंशी,विनय,शिवेंद्र ठाकुर,सहित क्षेत्रीय किसानों की टीम सर्वप्रथम पंडरिया एस.डी.एम.उसके उपरांत जिलामुख्यालय पहुंचकर मा.कलेक्टर सहित प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री सड़क योजना कार्यालय उच्च अधिकारियों से मिले और उन्हे किसानों की समस्या से अवगत करवाया साथ ही साथ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page