कवर्धा लोहरा:थाना स.लोहारा दिनांक 15/05/2021 कोविड प्रोटोकाल का पालन करने वाले परिवारो का किया गया सम्मान ।

कवर्धा लोहरा:थाना स.लोहारा दिनांक 15/05/2021 कोविड प्रोटोकाल का पालन करने वाले परिवारो का किया गया सम्मान ।

नियमो का उल्लघन करने वाले पर किया गया कठोर दण्डात्मक कार्यवाही ।

ईद त्यौहार पर जारी प्रोटोकाल का विधिवत पालन कराने पर समाज प्रमुख का किया गया सम्मान ।

वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है अक्षय तृतीया के अवसर पर थाना क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमो मे संक्रमण के कडी को रोकने प्रशासन द्वारा पुर्व मे वैवाहिक कार्यक्रमो के अनुमति के समय संक्रमण रोकने वर व वधु पक्ष से मात्र 10-10 व्यक्तियो को ही कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के स्थिति मे शामील होने की शर्तों के साथ विवाह आयोजन की अनुमति दी गयी थी अक्षय तृतीया के अवसर पर थाना क्षेत्र मे आयोजित विवाह कार्यक्रमो मे नियमो का पालन हेतु थाना स.लोहारा एवं राजस्व विभाग की सयुक्त टीम द्वारा चेक किया गया , जिसमे भिभौरी , एवं महराटोला के वैवाहिक कार्यक्रम बगैर अनुमति आयोजित होने पाये जाने से मौके पर संयुक्त टीम के द्वारा 10000-10000 रूप्ये की जुर्माना राशि से दण्डित किया गया।

जिससे अन्य लोग भी नियमो का पालन करने हेतु सतर्क हो । थाना क्षेत्र मे आयोजित ऐसे वैवाहिक कार्यक्रमो जिनको चेक करने के दौरान कोविड प्रोटोकाल एवं विवाह के अनुमति के शर्तो का विधिवत पालन करते पाये जाने से ऐसे परिवारो के उत्साहवर्धन हेतु उन्हे सजग परिवार एवं सच्चे कोविड फाइटर की उपाधि देकर उनका सम्मान करते हुए उन्हे प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया साथ ही नवयुगल को प्रशासन की ओर से नवजीवन की शुभेच्छा के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया । थाना स.लोहारा एवं कबीरधाम प्रशासन की इस नवाचार के माध्यम से जहा माहामारी के संक्रमण को बढाने मे उपेक्षापुर्ण कार्य करने वाले लोगो के विरूध्द जहा कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है वही पालन करने वाले परिवारो के उत्साहवर्धन एवं अन्य को प्रेरणा देने के उदेश्य से नियमो के पालन करने वाले परिवारो को सम्मान भी किया जा रहा है । दिनांक 14/05/21 को ईद त्यौहार के अवसर पर भी प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकाल पालन हेतु नियम एवं शर्ते निर्धारित की गयी थी थाना क्षेत्र मे जिसका मुस्लिम समाज के द्वारा विधिवत ईद त्योहार एवं नमाज के दौरान विधिवत पालन कराया गया , जिनके उत्साहवर्धन हेतु समाज प्रमुख एवं मस्जिद कमेटी के प्रमुख सदस्यो को भी महामारी का संक्रमण रोकने में प्रशासन का सहयोग करने जागरूकता दिखाने पर सच्चे कोविड फाइटर के रूप मे प्रमाण देकर सम्मानित किया गया ।



