ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड पंडरिया,उपखंड कुण्डा का आभासी (वर्चुअल) बैठक हुआ सम्पन्न| सह खंडकार्यवाह रघुनंदन गुप्ता ने जिला से उपस्थित अधिकारियों का परिचय कराया। ततपश्चात स्वयंसेवकों का परिचय हुआ।

आत्मीय स्वयं सेवक बंधु आज दिनांक ०४/०४/२०२१ को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड पंडरिया,उपखंड कुण्डा का आभासी (वर्चुअल) बैठक हुआ सम्पन्न हुआ|

सह खंडकार्यवाह रघुनंदन गुप्ता ने जिला से उपस्थित अधिकारियों का परिचय कराया। ततपश्चात स्वयंसेवकों का परिचय हुआ। (१) खंड सहकार्यवाह जी ने, १९-२० मार्च २०२१ को बैंगलुरू में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में हुए प्रस्ताव का वाचन किए। जिसमें बताया गया कि “श्रीराम जन्मभूमि पर मन्दिर का निर्माण भारत की अंतर्निहित शक्ति का प्रकटीकरण” के विषय पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का सर्वसम्मत निर्णय, ततपश्चात श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सार्वजनिक न्यास “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र” का गठन, निर्माण कार्य को प्रारम्भ करने हेतु अनुष्ठान, निधिसमर्पन अभियान भारत के इतिहास का स्वर्णिम पृष्ठ बन गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा। उपर्युक्त कार्यक्रमों से भारत की अंतर्निहित शक्तियां जागृत हुई हैं तथा इससे आध्यात्मिक जागरण, राष्ट्रीय एकात्मता, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव में पिरे भारत के लगभग ५.५ लाख से अधिक नगर-ग्रामों के १२ करोड़ से अधिक ग्रामवासी- नगरवासी, वनवासी और गिरिवासी, विभिन्न मत-पंथों से जुड़े रामभक्त परिवारों का अद्भुत समर्पण रहा। मकर संक्रान्ति के पवित्र दिवस से दिल्ली स्थित भगवान वाल्मीकि मन्दिर से प्रारम्भ.. ४४ दिन तक चलने वाले इस पुनीत कार्य मे लगे समस्त रामदूतों का हार्दिक अभिनंदन किया गया है।(२)श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु पंडरिया खंड से प्राप्त कुल निधि ५६४३८५० (छप्पन लाख तिरलिस हजार आठ सौ पचास) जो कवर्धा जिले में पंडरिया खंड का विशेष व महत्वपूर्ण स्थान रहा। इस पुनीत कार्य में खंड के जमाकर्ता (डिपॉजिटर) -०८
संग्रहकर्ता – २५०
समयदानी (३ दिन) – ४०१
——- (७ दिन) – १९५
——-( १५ दिन) – १३२
—-(१ माह व अधिक)- ३१
कुल कटे कूपन/रसीद ४१३७४ की जानकारी प्रदान किए।(३) चैत्र प्रतिपदा (हिन्दू नववर्ष) कोरोना१९ के नियमो का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं प्रत्येक शाखा में आद्यसरसंघचालक प्रणाम करने की योजना के संदर्भ में आग्रह किया गया।(४) १३ अप्रैल २०२१ से भूमि सुपोषण एवं जल-पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाने की योजना पर विचार रखते हुए जिला कार्यवाह जी ने इस आभियान में प्रत्येक ग्राम में ग्राम समिति का गठन कर जनजागरण के माध्यम से जैविक खेती को बढावा देने लोगो को जागरूक करने का प्रयास करने कहा गया।(५) पंडरिया खंड के १५ मंडलों से अब ३० नवीन मंडल रचना पर कार्य योजना बनाने पर चर्चा किया गया। इस आभाषी बैठक में जिला संघचालक दानेश्वर परिहार, जिला कार्यवाह शत्रुहन नेताम , जिला व्यवस्था प्रमुख रामनाथ राजपूत , जिला धर्मजागरण प्रमुख नंदकुमार चंद्रवंशी,कुण्डा उप खंड कार्यवाह होरीलाल गबेल ,कामता साहू ,अर्जुन यादव, महेश पांडेय,वीरेंद्र बनर्जी,जनार्दन साहूजी,रामगोपल यादव ,जय प्रकाश चंद्रवंशी ,नरेंद्र चंद्रवंशी गौतम कुमार छांटा, गिरीज साहू,सुधीर सोनी , शामिल हुए।

Related Articles

One Comment

  1. धन्यवाद AP न्यूज के बन्धु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

You cannot copy content of this page