कवर्धा:कांग्रेस का चक्काजाम को किसानों समर्थन नहीं-अशवन साहू।

कांग्रेस का चक्काजाम को किसानों समर्थन नहीं-अशवन साहू।
किसानों की आय दुगुनी करने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा लाये गए किसान हितैषी कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम को किसानों का कहीं भी समर्थन नहीं, ये कहना है भारतीय जनता पार्टी के पिपरिया मंडल के उपाध्यक्ष अशवन साहू का। उन्होंने कहा कि देश की किसी भी हिस्से में कोई भी किसान सड़को पर चक्काजाम करने नही आये बस कुछ कांग्रेसी ही सड़को पर बैठे दिखाई दिए, जनता ने आज फिर विपक्ष के चाल पर पानी फेर दिया। उन्होंने कृषि बिल के कुछ प्रमुख प्रावधान के बारे में बताते हुए कहा कि नया बिल किसानों को अंतरराज्यीय व्यापार को प्रोत्साहित करता है, किसान अपने उत्पाद को दूसरे राज्य में स्वतंत्ररूप से बेच सकते हैं, किसान कांट्रेक्ट फार्मिंग के लिए प्राइवेट एजेंसियों के साथ भी साझेदारी कर सकते हैं।