ChhattisgarhKabirdham

बीजेपी विश्व में जुमला देने में सबसे बड़ी पार्टी है..नशा नहीं रोज़गार चाहिए :- इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

बीजेपी विश्व में जुमला देने में सबसे बड़ी पार्टी है..नशा नहीं रोज़गार चाहिए :- इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर


टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : स्थानीय युवा नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता इंज़ी योगेश्वर चंद्राकर के द्वारा एक दिवसीय अपने भिलाई दौरे में एआईसीसी सदस्य और बिहार सहप्रभारी विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात कर भगवान् श्री कृष्ण की प्रतिमा भेट कर उनका सम्मान किया और साथ ही साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के स्वास्थ्य के बारे में जाना और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें बिहार सहप्रभारी और एआईआईसी सदस्य बनाये जाने पर बधाई देते कहा कि आज की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा और हम आगे चलकर इस लड़ाई में सफल होंगे । इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आज वर्तमान राजनीति में छत्तीसगढ़ बीजेपी दुर्भावना पूर्ण और बदले की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार को जनता एक दिन उन्हें सबक सिखाएगी और जनता को गुमराह करने की साज़िश रचने वालो को सत्ता के नशे में चूर होकर जनता की आवाज़ को दबाना चाहती हैं ताकि जनता को गुमरा किया जा सके ।

आज बीजेपी रोज़गार की बात ना कर विपक्ष के नेता जब सवाल करते हैं तो उनको डराने धमकाने की कोशिश करते हैं । छत्तीसगढ़ इकाई के वर्तमान बीजेपी सरकार सत्ता में आने से पहले छत्तीसगढ़ के युवाओं को 1  लाख से अधिक सरकारी नौकरियाँ देने का वादा किया था पर राज्य सरकार के लगभग 15 महीने बाद भी सरकार ने युवाओं को नौकरी नहीं दी है । छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है ताकि सरकार से युवाओं के भविष्य के लिए बेहतर रोजगार के संबंध में सवाल ना उठाए जा सकें लेकिन राज्य सरकार की इस नीति को विपक्ष ने सिरे से नकारते हुए कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि सरकार को अपने वादों को तय समय में पूरा करना होगा । छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों का माँग है कि उनका शासकीयकरण किया जाना चाहिए जो कि उनके द्वारा किए घोषणा पत्र के अनुसार ही माँग किया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है जिससे पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है जो कि उचित है । आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि सरकार को चाहिए की 2897 सहायक शिक्षक जिनकी नियुक्ति कांग्रेस सरकार में हुई थी  उनको तुरंत नियुक्ति दी जाये ताकि प्रदेश में बेरोजगारी दूर हो पर प्रदेश सरकार का अलग ही रवैया है वो आज बीजेपी की सरकार बनते ही बेरोजगार हो गए हैं क्या छत्तीसगढ़ के युवाओं ने बीजेपी को इसके लिए चुना था ।

छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी ना देकर उनकी नौकरी छीनने वाली राज्य की पहली सरकार होगी । छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि पंचायत स्तर पर एक लाख पचास हज़ार से अधिक लोगों को रोज़गार दिया जाएगा लेकिन कब देगी ये सरकार इस बारे में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पाई है । बीजेपी की  राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में 67 शराब की दुकान खोलकर नौकरी के जगह में नशा परोसने का काम कर रही है । ऐसे युवाओं का जीवन सवारा जाएगा । बीजेपी जुमलें देने में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है कभी रोज़गार के नाम से तो कभी युवाओ के नाम से ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page