पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में केसीजी जिले के ग्राम गातापार जंगल में आयोजित हुआ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता ।
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में केसीजी जिले के ग्राम गातापार जंगल में आयोजित हुआ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता ।
🟡 कबड्डी प्रतियोगिता मे विजेता ग्राम बरगांव उपविजेता गाड़ाघाट व तीसरा स्थान पर साकरी रही
🟠 सामुदायिक पुलिसिंग- दूर हो रहा नक्सलियों का खौफ, कभी जवानो को देख भाग जाते थे, अब साथ कबड्डी खेल रहे युवा।
🟡 सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम गातापार जंगल मे एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदशन में अति पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के हाथो वनांचल युवा खिलाड़ियो को दिये ईनाम, कहा इस तरह के आयोजन से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में सामूहिकता और समानता की भावना भी मजबूत होती है।
🟢 माओवादियों की गतिविधियों एवं उनके नेताओं के बारे में सूचना देने की अपील भी की गई ।
◼️ नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत केसीजी जिले ग्राम गातापार जंगल (थाना गातापार) में 18 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में केसीजी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया । प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, के.देव राजू रक्षित निरीक्षक, नक्सल सेल प्रभारी निरी. अम्बरीश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं भाईचारे को बढ़ावा देना, युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना, और पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना था। और विकास कार्यों को गति देने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग एक महत्वपूर्ण रणनीति बन चुकी है। पुलिस प्रशासन की यह पहल सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में एक अहम कदम है, जो समाज में सहयोग और एकता को बढ़ावा देती है। थाना गातापार में आयोजित थाना स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जो उनके मेहनत और संघर्ष का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में सामूहिकता और समानता की भावना भी मजबूत होती है। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 08 टीमें भाग लिए जिसमें विजेता बरगांव की टीम रही वही उप विजेता गाड़ाघाट तथा तिसरा स्थान साकरी रही। प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता टीम को नगद पुरूष्कार , शील्ड व बैग एवं गातापार के स्कुली बच्चो के खिलाडियों को सन्तावना स्वरूप बैग वितरण किये गये।
◼️नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित माने जाने वाले इस क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग जैसे कार्यक्रमों के बाद ग्रामीणों और पुलिसबल के बीच विश्वास औऱ मजबूत हुआ है भय मुक्त वातावरण बनाने में सफलता मिलीऔर अब वे शासन की योजनाओं का लाभ खुलकर ले रहे हैं। सामुदायिक पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य न केवल अपराध और नक्सलवाद का मुकाबला करना है, बल्कि ग्रामीणों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि बनाना और उनके साथ संवाद स्थापित करना भी है। यह आयेाजन इसी प्रयास का एक हिस्सा थी, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण युवा मुख्यधारा में शामिल हो सके। आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल था। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
◼️ माओवादी नेताओं के बारे में सूचना देने की अपील की गई– इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं का पोस्टर ग्रामीण क्षेत्र में लगाकर उनकी पहचान करवाई और सूचना देने की अपील की. बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर समन्वय और संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि ग्रामीणों तक सारी सरकारी सुविधाए पहुंच सके और नक्सलियों का खात्मा किया जा सके।
◼️ एएसपी नितेश कुमार गौतम ग्रामीणों से खिलाड़ियों से हालचाल जाना एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनांए दी ग्राम गातापार जंगल और आस-पास के गांवों में यह प्रतियोगिता एक उत्सव के रूप में मनाई गई। आयोजन के दौरान ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखने को मिला। ऐसे आयोजन ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने में भी सहायक होते हैं। इस आयोजन के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया कि नक्सलवाद का समाधान केवल बल प्रयोग से नहीं बल्कि विकास, संवाद और आपसी सहयोग से भी संभव है।और इस मौके पर रक्षित निरीक्षक के.देव राजू , नक्सल सेल प्रभारी निरी. अम्बरीश शर्मा, थाना गातापार प्रभारी उनि. मोरध्वज देषमुख एवं सरपंच, ग्राम पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं, पुरुष और खिलाड़ी उपस्थित थे।