निवर्तमान जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ / जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मियों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। निवर्तमान जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने क्षेत्र क्रमांक 6 पांडादाह से दावेदारी करते हुए निर्वाचन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
साथ मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता मिहिर झा, मनराखन देवांगन, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, संदीप सिरमौर, नारायण वर्मा, डॉ डब्बू वर्मा, इंजी. महेंद्र कुमार, सुखदेव कंवर, सरदार देवेंद्र सिंह, भुनेश्वर वर्मा, पारस वर्मा, तोप सिंह वर्मा आदि साथी शामिल थे।
पत्रकारों से बात हुए विप्लव साहू ने बताया की अपने कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य पर लगातार काम किया है। जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 पांडादाह क्षेत्र लगभग सभी गांवों और अंचल से पिछले 24 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से सीधा संपर्क रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी वे जनहित के मुद्दों के साथ जनता की अदालत में जाएंगे और हमे यकीन है हमे जनता का आशीर्वाद मिलेगा।