थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0)
थाना छुईखदान पुलिस की सख्त कार्रवाई चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल।
विवरण -
पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (छ0ग0)त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
नितेश कुमार गौतम के निर्देेशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के कुशल नेतृत्व में आम रास्ते में आरोपी सचिन टंडन पिता हेमराज टंडन उम्र 31 साल साकिन आमाघाटकादा थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ0ग0) के द्वारा अपने हाथ में धारदार हथियार चाकू को लहराते हुए वहां पर आने जाने वाले व्यक्तियो को डरा धमका चमका रहा था जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत थे जिसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, प्र0आर0 66 रोहित कुमार भगत, प्र0आर0 69 अख्तर बेग मिर्जा, आर0 167 उदयशंकर बरेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।