पंडरिया : इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने पूज्य बाबा गुरु घासी दास जी की जयंती पर विभिन्न स्थान पर जाकर उन्हें नमन कर उनका स्मरण कर आशीर्वाद लिया
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2024/12/AP-News-YT-Thumbnail-780x470.jpg)
पंडरिया : इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने पूज्य बाबा गुरु घासी दास जी की जयंती पर विभिन्न स्थान पर जाकर उन्हें नमन कर उनका स्मरण कर आशीर्वाद लिया
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2024/12/img-20241218-wa00166194031716341434484-768x1024.jpg)
कुंडा – स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने परम श्रद्धेय बाबा गुरु घासी दास जी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासी दास जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके अनुयायी समाज में एक नई चेतना जागृत करने का प्रयास कर रहें यही उनकी सच्ची सेवा होगी और समाज को भी उनका मार्गदर्शन मिलेगा ।जो आज तक किसी ने नहीं किया होगा वह काम परम आदरणीय गुरु घासी दास जी महाराज ने किया था जो आज तक जारी है और आगे भी जारी रहेगा उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना है ।आगे स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की परम श्रद्धेय बाबा गुरु घासी दास जी ने कहा था की समाज में समानता, न्याय और शांति स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए जिससे समाज में सुधार हो सके तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सके तथा सामाजिक समरसता का संदेश दिया जा सके और इस उद्देश्य को हासिल करने में सहयोग दिया जाये तथा सभी को समान अधिकार प्राप्त हो सके इसके साथ ही सामाजिक उत्थान हेतु समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया जाए इस दौरान स्थानीय युवा नेता कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने पेंड्रीकला , खैरवरकला परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और ग्राम छितापार बोड़तरा में दशगात्र कार्यकम में सम्मिलित होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा समाज के लोगों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए इस क्षेत्रीय दौरा के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस उत्तरा दिवाकर, वेद प्रकाश चन्द्राकर , अंकित निर्मकलर एवं पूर्व सरपंच पेंड्रीकला श्री मिरे उपस्थित रहे.
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2024/12/img-20241218-wa00171609308561085169110-1024x778.jpg)
आगे स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की परम श्रद्धेय बाबा गुरु घासी दास जी ने कहा था की समाज में समानता, न्याय और शांति स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए जिससे समाज में सुधार हो सके तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सके तथा सामाजिक समरसता का संदेश दिया जा सके और इस उद्देश्य को हासिल करने में सहयोग दिया जाये तथा सभी को समान अधिकार प्राप्त हो सके इसके साथ ही सामाजिक उत्थान हेतु समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया जाए इस दौरान स्थानीय युवा नेता कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने पेंड्रीकला , खैरवरकला परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और ग्राम छितापार बोड़तरा में दशगात्र कार्यकम में सम्मिलित होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा समाज के लोगों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए इस क्षेत्रीय दौरा के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस उत्तरा दिवाकर, वेद प्रकाश चन्द्राकर , अंकित निर्मकलर एवं पूर्व सरपंच पेंड्रीकला श्री मिरे उपस्थित रहे.