कुई-कुकदुर – वनांचल के संकुल भाकुर में आज संकुल प्राचार्य पोलमी के अंतर्गत आने वाले संकुल पोलमी भाकुर एवम सेंदुरखार के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक का आदरणीय एबीईओ दीपक ठाकुर और बीआरसीसी अर्जुन चंद्रवंशी के द्वारा बैठक लिया गया साथ में संकुल में शैक्षिक समन्वयक शिक्षक गण भी उपस्थित रहे जिसमे अपार आईडी शाला संचालन एमडीएम जाति प्रमाण आदि के संबंध में बैठक लिया।