जुवाड़ियो की अब खैर नहीं SP त्रिलोक बंसल के निर्देशन में खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल की बड़ी कार्यवाही।
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना खैरागढ़ जिला केसीजी दिनांक 30/09/2024
👉सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलने वाले 04आरोपी गिरफ्तार।
👉 आरोपियों से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम 51500/- रूपये,02 नग मोटर सायकल एवं 07 नग मोबाइल फोन जप्त ।
👉 आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गयी कार्यवाही ।
—000—
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला के.सी.जी.के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने लगातार कार्यवाही जा रहा है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 29/09/2024 को थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल केसीजी की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़े नाला अमलीपारा के पास जुआ रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी 1.माधोमल आहूजा पिता शीतल चंद उम्र 56 साल निवासी तुरकारी पारा खैरागढ़ 2. नीलेश वैध पिता आसकरण उम्र 48 साल निवासी गोलबाजार खैरागढ़ 3.अजय ढीमर पिता द्वारिका 24 साल निवासी कुम्हार पारा खैरागढ़ 4.संतोष सिन्हा पिता छबि लाल उम्र 38 वर्ष निवासी अमलिपारा खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को सार्वजनिक स्थान में ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया आरोपीयो से 52 पत्ती ताश एवं कुल नगदी रकम 51500/- रू , 02 नग तथा 07 नग मोबाइल फोन को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 384/2024 धारा 03 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल शर्मा ,सउनि राजेश ठाकुर, सउनि टैलेश सिंह, प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव नायक ,आर. त्रिभुवन यदु,,आर.विभास सिंह की भूमिका रही ।