अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वां स्थापना दिवस मनाया गया
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वां स्थापना दिवस मनाया गया
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र महाविद्यालय वर्तमान BJYM जिला महामंत्री श्री सचिन गुप्ता जी , ABVP प्रदेश सह मंत्री श्री तुषार चंद्रवंशी जी उपस्थित रहे । महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉक्टर लखन कुमार तिवारी जी के अध्यक्षता और डॉक्टर द्वारिका प्रसाद चंद्रवशी जी के नेतृत्व तथा , श्री शिवराम सिह श्याम सर , डॉक्टर MK त्यागी सर के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ
आज के कार्यक्रम कों महाविद्यालय के सभी छात्रों ने मिलकर गरिमामय बनाया है । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों कों “C” व “B” प्रमाण पत्र वितरण किया गया जिसमे लक्ष्मण यादव, बीरेंद्र बघेल , माया , बीरेंद्र चौहान, माया , प्रिया पांडे , प्रताप सिंह , आयुष सिंह , अजय निषाद, जय , सूर्या , नित्या , भगवती , योगेश , समेत और भी विद्यार्थी सम्मिलित रहे । साथ हि गत वर्ष 2023-24 में वार्षिक उत्सव मे सांस्कृतिक विधा में विभिन्न स्थान प्राप्त किये थे । उसके उपलक्ष में पुरस्कृत किया गया.