प्रधान पाठक विजय चंदेल के जन्मदिवस पर विशेष आयोजन
प्रधान पाठक विजय चंदेल के जन्मदिवस पर विशेष आयोजन
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान के प्रधान पाठक विजय चंदेल द्वारा उनके जन्मदिवस के अवसर पर विशेष न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमसी के अध्यक्ष, सदस्यगण, संकुल के सम्मानित शिक्षकगण और अन्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने प्रधान पाठक चंदेल जी को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।
प्रधान पाठक विजय चंदेल जी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को एक-एक शानदार लेखनी (पेन) और कक्षा अनुसार एक-एक बैडमिंटन सेट भेंट किया। बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता देखते ही बन रही थी।
इस दौरान प्रधान पाठक विजय चंदेल जी ने कहा –
“बच्चों की मुस्कान ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा। लेखनी का महत्व जीवन में बहुत बड़ा है, क्योंकि यही भविष्य के उज्ज्वल पथ की ओर हमारा मार्गदर्शन करती है। पौधरोपण के माध्यम से हम न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम भी जागृत करते हैं।”
पर्यावरण संरक्षण समिति के तहत प्रधान पाठक चंदेल जी ने विद्यालय परिसर में एक कदम का पौधा रोपित किया, जो पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक बना।
विद्यालय परिवार और समुदाय ने प्रधान पाठक के इस सामाजिक और शिक्षाप्रद कार्य की सराहना करते हुए आयोजन को प्रेरणादायक और यादगार बताया।
इस अवसर को सफल बनाने के लिए राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक शिव बंजारे, संकुल समन्वयक हामिद खान, शेख लतीफ, रामायण प्रसाद ओग्रे, चांदसे, भुनेश्वर साहू, सुरेंद्र पटेल एवं तुलसी धुर्वे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
साथ ही, संकुल केंद्र बिरकोना में भी संकुल के सभी शिक्षकों द्वारा प्रधान पाठक विजय चंदेल जी को संकुल समन्वयक के माध्यम से सम्मानित किया गया।