अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वां स्थापना दिवस मनाया गया

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वां स्थापना दिवस मनाया गया

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र महाविद्यालय वर्तमान BJYM जिला महामंत्री श्री सचिन गुप्ता जी , ABVP प्रदेश सह मंत्री श्री तुषार चंद्रवंशी जी उपस्थित रहे । महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉक्टर लखन कुमार तिवारी जी के अध्यक्षता और डॉक्टर द्वारिका प्रसाद चंद्रवशी जी के नेतृत्व तथा , श्री शिवराम सिह श्याम सर , डॉक्टर MK त्यागी सर के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ

आज के कार्यक्रम कों महाविद्यालय के सभी छात्रों ने मिलकर गरिमामय बनाया है । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों कों “C” व “B” प्रमाण पत्र वितरण किया गया जिसमे लक्ष्मण यादव, बीरेंद्र बघेल , माया , बीरेंद्र चौहान, माया , प्रिया पांडे , प्रताप सिंह , आयुष सिंह , अजय निषाद, जय , सूर्या , नित्या , भगवती , योगेश , समेत और भी विद्यार्थी सम्मिलित रहे । साथ हि गत वर्ष 2023-24 में वार्षिक उत्सव मे सांस्कृतिक विधा में विभिन्न स्थान प्राप्त किये थे । उसके उपलक्ष में पुरस्कृत किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडरिया : दशहरा के पूर्व वनांचल गांवों में सेवा कार्य

पंडरिया : दशहरा के पूर्व वनांचल गांवों में सेवा कार्य AP न्यूज़ पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकताओं द्वारा वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य के माध्यम से जनजाति परिवार का हाल-चाल जानकर उसके निराकरण करने का प्रयास जारी है। अभाविप ने पर्यावरण संरक्षण एवं समाज […]

You May Like

You cannot copy content of this page