ChhattisgarhINDIAखास-खबर
नदीम मेमन के नेतृत्व में गुरु बालक दास जी की जन्म जयंती के अवसर पर किया गया प्रसादी वितरण
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
नदीम मेमन के नेतृत्व में गुरु बालक दास जी की जन्म जयंती के अवसर पर किया गया प्रसादी वितरण
शूरवीर राजा गुरु बालक दास जी की जन्म जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस नेता व विधायक प्रतिनिधि KCG नदीम मेमन के नेतृत्व मे खैरागढ़ के जय स्तंभ चौक मे प्रसादी वितरण किया गया व सतनामी समाज के सभी भाई बहनों को बधाई दी।इस शुभ अवसर पर नदीम मेमन , दीपक देवांगन , विधायक प्रतिनिधि यतेन्द्रजीत सिंह, राजा सोलंकी, सूर्यकांत यादव , सूरज देवांगन,विश्वजीत सिंह, आशीष बघेल, भूपेंद्र वर्मा , उमेश साहू, सूरज महिलांगे , पूनम राजपूत , रानू आदि उपस्थित रहे।