ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा:- मृतक प्रशांत साहू का पार्थिव शरीर पहुँचा देर रात लोहारिडीह ,मृतक के परिजनों को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा भी साथ ही लोहारिडीह पहुँचे ।
कवर्धा:- मृतक प्रशांत साहू का पार्थिव शरीर पहुँचा देर रात लोहारिडीह ,मृतक के परिजनों को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा भी साथ ही लोहारिडीह पहुँचे ।
जहाँ उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त कर घटना के लिए दुःख जताया । उन्होंने मृतक परीवार को आश्वस्त किया सरकार हर संभव मदद के लिए सदैव परिवार के साथ है घटना पर जो भी दोषी है उनपर कार्यवाही की जाएगी।