ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
News Ad Slider
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय पोलमी में जनपद सदस्य ने की सांस्कृतिक मंच का भूमि पूजन
पोलमी – जनपद सदस्य कृष्ण पुसाम ने किया विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय पोलमी मे सांस्कृतिक मंच का भुमि पुजन 1.00 लाख की स्वीकृति से बनेगी सांस्कृतिक मंच बच्चों को मिलेगी सुविधा ,सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए टेन्ट के सहारे लिए जी रहे थे अब वह सुविधा मिल रही हैं जिससे बच्चों को हो रही असुविधा से मिलेगी छुटकारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय मे किया गया सांस्कृतिक मंच का भुमि पुजन जो कि जनपद मद से मिला स्वीकृति जिसके भुमि पुजन मे जनपद सदस्य कृष्ण पुसाम, सरपंच दिलीप बांधवे उपसरपंच रामनाथ करायत , पंच वार्ड नम्बर 01 कालीचरण शिव ,व अन्य ग्रामवासी रहे उपस्तिथ ।





