AP NEWS AAP KI AWAJ VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG
खैरागढ़, 13 अगस्त 2024//
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में डीसीडीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने और इसकी जमीनी स्तर पर पहुंच बनाने के लिए राज्य स्तरीय जिला सहकारी विकास समिति (डी सी डी सी) का गठन किया गया है। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत करना, प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में लोक सेवा केन्द्र (CSC) संचालन, प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में विकेन्द्रीकृत अनाज संग्रहण की स्थापना, प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में प्रधानमंत्री जन-औषधी केंद्र की स्थापना करवाना, प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों का प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (थोक खाद वितरक) के रूप में उन्नत करना, भारत शासन द्वारा विकसित नेशनल को-ऑपरेटिव डाटा बेस पोर्टल को नियमित रूप से अद्यतन करना, प्रत्येक जिले में रूरल पाइप्ड वॉटर सप्लाई योजना के लिए पैक्स के चयन के संबंध में, सभी गांवों को आच्छादित करते हुए दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य सहकारी समिति का पंजीयन करना शामिल है। इसके अलावा अन्य विषयों अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने सुझाव और विचार साझा किए। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने सभी सदस्यों को सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, नोडल एवं सहायक संचालक सहकारिता रघुराज ठाकुर, सीएमएचओ गणेश दास वैष्णव, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।