ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
ग्राम पंचायत पोलमी मे नाली निर्माण का किया गया भूमि पुजन
पोलमी – ग्राम पंचायत पोलमी वंनाचल क्षेत्र मे सबसे बड़ा गॉव हैं जहॉ पर 17 वार्ड है जिसमे सभी एक एक मोहल्ले को एक एक गॉव के रूप मे जाने जाते है ऐसे ही एक मोहल्ला ( पारा ) है बॉझी आमा पोलमी जहॉ पर जनपद मत से लगभग 70 मीटर की 2.00 लाख की स्वीकृति की गई है जिसका नाली निर्माण कार्य संतोष यादव के घर से राम प्रताप के घर तक बनना है जिसका भुमि पुजन जनपद सदस्य कृष्ण पुसाम के द्वारा किया गया है, जिसकी भुमि पुजम मे ग्राम पंचायत पोलमी के सरपंच दिलीप बांधवे ,उपसरपंच रामनाथ करायत , पंच वार्ड नम्बर 01 कालीचरण शिव , व ग्रामवासी रहे उपस्थित नारियल तोड़कर किए भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न