रातों रात गायब हुई 70 गाए बड़ी मात्रा में गौ तस्करी होने की आशंका गौठानों में भी सुरक्षित नहीं गऊ माताएं


रातों रात गायब हुई 70 गाए बड़ी मात्रा में गौ तस्करी होने की आशंका गौठानों में भी सुरक्षित नहीं गऊ माताएं
मामला छ. ग़. के बेमेतरा जिले के परपोड़ी थानांतर्गत स्थित ग्राम पंचायत बुंदेली से सामने आ रहा है ,जहां स्थित गौठान से रातों रात लगभग 70 गौ माताएं गायब हो गई ।
इतनी बड़ी मात्रा में गाये गायब हो गई लेकिन आस पास के लोगों ,शासन प्रशासन तथा गौ रक्षकों को इसकी भनक तक नहीं लगी । माना जा रहा है, कि इस घटना के पीछे गौ के मुखिया एवं उनके करीबी लोगों का हाथ है।
जैसे ही इस घटना की जानकारी ” विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल (धमधा)” को हुई तो उनके द्वारा तत्काल गौठान का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान गौ तस्करी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले जैसे किसी बड़े मालवाहक के पहियों के निशान , कटी हुई रस्सी,महाराष्ट्र की शराब बोतल इत्यादि ।

घटना स्थल के आस पास पुछताछ करने पर पता चला कि चिंटू साहू नामक व्यक्ति के पास गौठान के ताले की चाबी रहती थी एवं जब गौठान में गौ माताये थी तब गौठान में ताला लगा हुआ था ।

ये सभी बाते एक ही ओर इशारा कर रही है, कि इस गौठान में से बड़ी मात्रा में गौ तस्करी की जा रही है ,जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच,महिला समूह,चिंटू साहू एवं उनके अज्ञात साथियों पर संदेह किया जा रहा है अत:शासन प्रशासन से यही उम्मीद की जा रही है वे इस मामले पर जल्द से जल्द एवं सख्त कार्यवाही करे।
ताकि ऐसे गौ तस्करों को बड़ी से बड़ी सजा मिल सके एवं आस पास के अन्य क्षेत्रों में हो रहे गौ तस्करी को रोका जा सके।