पाकिस्तान में 15 हजार के करीब पहुंची कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या, 327 की मौत


इस्लामाबाद: पाकिस्तान इस समय बेहद ही खराब आर्थिक हालात के साथ-साथ कोरोना वायरस के कहर की दोहरी मार झेल रहा है। बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 14,885 हो गई है, जबकि महामारी से मरने वालों की तादाद 327 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने बुधवार को बताया कि संक्रमण से 3425 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 129 रोगियों की हालत गंभीर हैं।
सबसे ज्यादा 5,827 मामले पंजाब में
मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस के 5,827, सिंध में 5,291, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,160, बलूचिस्तान में 915, गिलगित-बाल्तिस्तान में 330, इस्लामाबाद में 297 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 65 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 1,65,911 नमूनों की जांच की गई हैं जिनमें से 8,530 नमूनों की जांच 28 अप्रैल को की गई थी। थरपारकर के उपायुक्त शहजाद ताहिर ने बताया कि सिंध प्रांतीय विधानसभा के अहम हिन्दू सदस्य राणा हमीर सिंह मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।
2018 में पीपीपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं हमीर
हमीर सिंह का नाम भी इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आने वाले सियातदानों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है। एक दिन पहले सिंध के गवर्नर इमरान इस्माईल ने कहा था कि वह बीमारी के संपर्क में आ गए हैं। सिंह थरपारकर जिले के रहने वाले हैं। इस जिले की सीमा भारत के राजस्थान राज्य से लगती है। वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर 2018 के आम चुनाव में जीते थे। सिंध ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश के तहत रमजान के महीने में सभी धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है।