बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत झुरानदी हाईस्कूल में कार्यशाला आयोजित

किशोरी बालिकाओं को पास्को एक्ट, गुड टच बैड टच,घरेलू हिंसा अधिनियम एवं अन्य महत्वपूर्ण कानूनी अधिनियम की दी गई जानकारी दी

खैरागढ़ 10 अगस्त 2024// बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत छुईखदान विकासखंड में महिला बाल विकास विभाग द्वारा परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे के निर्देशन में महिला वैधानिक सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया|
इसके तहत ग्राम झुरानदी के हाईस्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे अधिवक्ता रज्जू महोबिया एवं अधिवक्ता गजाला निशा द्वारा 14 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को पास्को एक्ट, गुड टच बैड टच,घरेलू हिंसा अधिनियम, एवं अन्य महत्वपूर्ण कानूनी अधिनियम की जानकारी दी गई ताकि बालिकाए अपने कानूनी अधिकारों से परिचित एवम सजग सके।
महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक खेमीन ध्रुव एवं ऋतु गुप्ता द्वारा महिला एवं बालिकाओं के लिए विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई एवं इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया|
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षक ऋतु गुप्ता ने इस कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ता एवं स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग हेतु आभार प्रकट किया धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 12 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम होगा आयोजित

AP NEWS AAP KI AWAJ VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG खैरागढ़ 10 अगस्त 2024// भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ”विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र” की थीम पर 12 अगस्त 2024 को प्रातः 9.00 बजे जिले […]

You May Like

You cannot copy content of this page