कवर्धा:- विद्यार्थी सेवा में सदैव तत्पर आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने छात्रावास अधीक्षक परीक्षा केंद्रो तक परीक्षार्थियों कों पहुंचने में सहायता किया ।
कवर्धा:- विद्यार्थी सेवा में सदैव तत्पर आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने छात्रावास अधीक्षक परीक्षा केंद्रो तक परीक्षार्थियों कों पहुंचने में सहायता किया ।
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य तुलसी यादव ने बताया की यह परीक्षा पूरे प्रदेश में आयोजित हुई है जिसमे लगभग 5 लाख के करीब परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है ।
हमें ज्ञात है की ज्यादातर परीक्षा केंद्र परीक्षार्थिओं के निवास से दूर दिया जाता है । जहा तक परीक्षार्थी कों पहुंचने में समस्स्या होती है ।
इस विषय में नगर मंत्री खेमलाल साहू बतलाते है की हम विद्यार्थिओ का समस्या का पुरी तरह निवारण तो नही कर सकते है लेकिन उनको परीक्षा के का मार्ग बतालाने की छोटी सी सहायता तो कर सकते है ना ।
इसके आगे नगर सहमंत्री बिरेंद्र बघेल बतलाते है की हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता है ” जो कि विद्यार्थी हित के लिए सदैव तत्पर रहते है ” , हमसे विद्यार्थिओ की सहायता हेतु जो कुछ भी बन सके ओ सहायता करेंगे । इसी क्रम में परीक्षार्थियों की मंगल भविष्य की कामना करता है । विद्यार्थी परिषद ।