खैरागढ़ के ए.आर.लॉज (रेड चिल्ली) में पुलिस की दबिश।
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना खैरागढ़ जिला केसीजी दिनांक 14/09/2024
थाना खैरागढ़ पुलिस एवं महिला सेल केसीजी की संयुक्त कार्यवाही।
👉लगातार सदिग्ध व्यक्तियों के लॉज में आने जाने ठहरने की मिल रही थी शिकायत।
👉06 व्यक्तियो के खिलाफ किया गया प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही।
👉 लॉज संचालक के विरुद्ध जांच जारी।
—000—
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले (रा.पु.से.) के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही करनें निर्देश दिया गया है जिसके तारतम्य में बीते कुछ दिनों से खैरागढ़ स्थित ए.आर. लॉज में संदिग्ध व्यक्तियों के आने जाने एवं ठहरने के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी जिस पर आज दिनांक 14/09/2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में थाना खैरागढ़ पुलिस एवं महिला सेल केसीजी की संयुक्त टीम के द्वारा ए आर लॉज में औचक दबिश देकर चेकिंग किया गया चेकिंग दौरान लॉज के 05 अलग अलग कमरों में 05 जोड़े लड़की लड़का मिले जिनके संबंध में लॉज मैनेजर चमन सिंह एवं संचालक नदीम मेमन को तलब कर लॉज के 05 कमरों में ठहरे 10 व्यक्तियो के संबंध में लॉज रजिस्टर एवं दस्तावेज पेश करने कहा गया जिनका रजिस्टर चेक करने पर व्यक्तियों का एंट्री होना पाया गया किंतु आने का प्रयोजन एवं एंट्री निर्धारित तरीके से करने से संबंधित दस्तावेज नही पाया गया पश्चात उन 10 व्यक्तियों से लॉज आने ठहरने के संबंध में अलग अलग पूछताछ किया गया एवं लड़कियों का महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ कराया गया पूछताछ पर सभी लोगो ने अपना नाम पता सही बताया किंतु लड़को ने लॉज आने का प्रयोजन स्पष्ट नही बताया जिनसे उनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से एव किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की पुर्व अदेंशा पर मैनेजर सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 170,126,135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया पश्चात समझाइस देकर परिजन को सुपुर्द किया गया एवं लॉज संचालक को लॉज का रजिस्टर ,सीसीटीवी फुटेज, कागजात पेश करने नोटिस दिया गया आगे की जांच किया जा रहा है।